Government teachers are holding community classes in areas where students do not have access to internet service and remain unavailable for online teaching since June this year. Schools in Kashmir continue to remain closed for onsite teaching in view of the COVID-19 pandemic
Jammu-Kashmir के दूर-दराज के इलाकों में बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के मकसद से Education Department ने जिले में community classes शुरू की हैं. इस पहल से जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले गरीब छात्रों को लाभ हो रहा है। शिक्षकों को COVID SOPs का सख्ती से पालन करते हुए सामुदायिक कक्षाओं को खुले में लेने के लिए कहा गया है। इस तरह से Kashmir के दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए सरकार की ओर से कई प्रयास किये जा रहे हैं।
#JammuandKashmir #Anantnag #CommunityClasses #KashmirNews